तीन दिन के लिए अंधेरे में डूब जाएगी पृथ्‍वी, मोबाइल-टॉर्च भी हो जाएंगे बंद !

 एक टाइम ट्रैवलर ने दावा किया है कि उसने साल 2582 तक की यात्रा की है. तब उसे पता चला कि साल 2026 में पूरी धरती पर 3 दिनों के लिए अंधेरा छा जाएगा. उस समय किसी भी तरह के लाइट सोर्स के इस्तेमाल करने की मनाही होगी. हालांकि इस टाइम ट्रैवल के पक्ष में कोई सबूत नहीं पेश किया गया है.

 नई दिल्ली: दुनिया में ऐसे बहुत  लोग हैं, जो टाइम ट्रैवल करने  का दावा करते हैं. टाइम ट्रैवल यानी अपने मौजूदा समय से कुछ साल पीछे या आगे चले जाना. इसमें लोग आने वाली परिस्थितियों के प्रति पहले से सजग कर देते हैं. हाल ही में एक टिकटॉक यूजर @timetraveler2582 ने साल 2582 में जाने का दावा किया है.

 टाइम ट्रैवलर के दावे ने किया हैरान

 सोशल मीडिया साइट टिकटॉक (Tiktok) पर यूजर @timetraveler2582 ने दावा किया है कि वह टाइम ट्रैवल करके 561 साल आगे यानी साल 2582 में चक्कर लगा चुका है. उसका कहना है कि 6 जून 2026 को दुनिया भर में अचानक से घना अंधेरा छा जाएगा. उस समय किसी भी तरह की रोशनी नजर नहीं आएगी. उसके दावों के बाद उसकी फैन फॉलोइंग में काफी इजाफा हुआ है.


 5 साल में बदल जाएगी दुनिया


 इस टाइम ट्रैवलर ने अपने दावे के साथ कोई सबूत पेश नहीं किया है. लेकिन उसने यकीन से कहा है कि 6 जून 2026 को दुनिया भर में तीन दिनों के लिए अंधेरा छा जाएगा. यह अंधेरा बहुत गहरा होगा और उस समय आसमान से आने वाली रोशनी की तरफ भी देखना अलाउड नहीं होगा. साथ ही लाइट के अन्य सोर्स का भी इस्तेमाल करने की मनाही होगी. उस दौरान सिर्फ मोमबत्ती का ही यूज कर सकेंगे.

टाइम ट्रैवलर ने अपने दर्शको को चेतावनी दी है की हमे उस समय के लिए तैयार रहना होगा और घर के अंदर ही रहना होगा.टाइम ट्रैवलर ने कहा है की मानो या न मानो यह वास्तव में 6 june 2026 में होने जा रहा है  इस दिन पृथ्वी तीन दिनो के लिए अँधेरे में चली जाएगी  

 परेशान लोगों ने पूछे अनगिनत सवाल

 इससे पहले भी कई टाइम ट्रैवलर अपनी भविष्यवाणी बता चुके हैं लेकिन उनके सच होने के सबूत नहीं मिल सके हैं. इस टाइम ट्रैवलर के दावे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. सभी जानना चाहते हैं कि उस दौरान उन्हें किस तरह से रहना होगा. टाइम ट्रैवलर का दावा वैज्ञानिकों के लिए चुनौती बन सकता है.

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bollywood star Deepika Padukone tests positive for Covid-19

गूगल की इस सर्विस पर चुकाने होंगे पैसे , जून तक फ्री में इस्तेमाल का मौका